राजपाल यादव ने 20 साल की उम्र में किया टेलर का काम।
कभी टेलर का काम किया करते थे। बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव।
उत्तर प्रदेश के किसान परिवार में पले बढे राजपाल यादव, हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे।
लकिन परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी।
इसीलिए दसवीं के बाद उन्होंने फैक्ट्री में काम किया , वह दिन में टेलर का काम करते थे और शाम को थिएटर
फिल्मों में करियर बनाने के लिए वह साल 1997 में मुंबई चले गए।
जहाँ उन्होंने कई असफल ऑडिशन दिए। एक वक़्त ऐसा आया जब जेब खर्च के लिए भी पैसे नहीं बचे।
लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और गुजारे के लिए छोटे छोटे रोल्स करने लगे ।
सालों की म्हणत तब रंग लायी जब साल २००० में उनकी फिल्म जंगल रिलीज़ हुई।
इसके बाद राजपाल ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा।
और आजतक अपने मस्ती भरे किरदारों से हम सबको हंसाते रहे हैं।