बिहार के ‘टार्जन’ के साथ बाबा रामदेव ने लगाई दौड़, गजब की फिटनेस!

पश्चिम चम्पारण के राजा यादव, जिन्हें लोग “बिहार का टार्जन” कहते हैं, ने अपनी अनोखी फिटनेस से लाखों युवाओं को प्रेरित किया है। 25 वर्षीय राजा यादव हाल ही में योगगुरु बाबा रामदेव के निमंत्रण पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा रामदेव के साथ दौड़ लगाई और योगाभ्यास किया।

बाबा रामदेव ने राजा की तारीफ करते हुए कहा कि वे 20-25 किलोमीटर की दौड़ 40-42 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पूरी करते हैं। राजा ने अपनी दिनचर्या में हर दिन 1000 सपाटे, 2000 उठक बैठक, और 40 फीट रस्सी पर चढ़ाई शामिल की है।

राजा ने बताया कि उनका सपना भारतीय सेना में जाने का था, लेकिन अब वे दुनिया के सबसे तेज शॉर्ट रेसर बनने की चाहत रखते हैं। वर्तमान में वे 100 मीटर की दौड़ महज 11.05 सेकंड में पूरी कर लेते हैं।