यूपी के बाराबंकी जिले में प्रदेश की पहली महिला ड्रोन पुलिस फोर्स का गठन हुआ है। मिशन शक्ति के तहत बनाई गई इस टीम में 15 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें ड्रोन ऑपरेशन की खास ट्रेनिंग दी जा रही है। इस नई पहल से न सिर्फ अपराध पर नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि ड्रोन सर्च ऑपरेशन में भी बेहतरी आएगी। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में ये ‘ड्रोन वॉरियर्स’ कानून व्यवस्था के लिए तैयार हैं।
