एक कचरा उठाने वाली महिला के हाथ में iPhone देखकर लोग चौंक गए। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही पब्लिक में हलचल मच गई। लोग मजाक में कहने लगे, “आंटी ने तो iPhone की औकात दिखा दी।” इस पर तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स भी आने लगे हैं, जहां लोग इस अनोखी घटना पर हैरानी जता रहे हैं।
