Business Idea: How to Start Banana Powder Business in India
हर महीने करें बंपर कमाई, Banana Powder जो ₹1000 किलो बिकता है।
कैसे करें Banana Powder बनाने की शुरुआत
इस बिजनेस को आप अपने घर के छोटे से कमरे से भी कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को गांव या शहर कहीं से भी कर सकते हैं।
केले के पाउडर का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरूआत में आपको 10000 से ₹15000 की लागत की जरूरत पड़ेगी।
केले का पाउडर बनाने की विधि
केले के फ्रूट्स को सोडियम हाइपोक्लोराइट के मिक्सर से क्लीन करें, फिर हाथ से छीलकर तुरंत सिट्रिक एसिड के मिक्सर में 5 मिनट के लिए डुबोकर रख दें।
केले के टुकड़ों को 60 डिग्री सेल्सियस के टेंपरेचर पर हॉट एयर ओवन में सुखाने के लिए 24 घंटे तक के लिए रख दिया जाता है।
24 घंटे के बाद केले के टुकड़े पूरी तरह सूख जाते हैं, इसके बाद मिक्सी में टुकड़ों को डालकर पीस ले
बाजार में यह पाउडर 800 से ₹1000 किलो तक बिक जाता है। अगर आप हर दिन 5 किलो केले का पाउडर बना लेते हैं तो आपको इससे ₹3500 से 4500 रुपए तक रोजाना प्रॉफिट होगा।
केले का पाउडर पोटेशियम से भरपूर होता है। जो त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। केले के पाउडर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट मुंहासे और दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है।