ग्लैमर छोड़ इशिका तनेजा बनीं साध्वी, अध्यात्म की राह पर नया सफर!
मशहूर अदाकारा और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा ने ग्लैमर और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर धर्म और अध्यात्म की राह पकड़ ली है।
हाल ही में इशिका ने जबलपुर में द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली।
इस दौरान वह साध्वी के भगवा परिधान में नजर आईं।
इशिका की इस नई यात्रा ने लोगों का ध्यान खींचा है।
एक समय ग्लैमर की चकाचौंध में रहने वाली इशिका अब धर्म और अध्यात्म में अपनी नई पहचान बना रही हैं।
उनकी इस परिवर्तनशील यात्रा ने उनके प्रशंसकों और आम जनता के बीच खूब चर्चा बटोरी है।