फैबुलस वाइफ शालिनी के पास है करोड़ों की संपत्ति, बिजनेसमैन पति के साथ कुछ ऐसे जीती हैं लग्जरी लाइफ

शालिनी पासी, फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में अपने स्टाइल और लग्जरी लाइफ के कारण चर्चा में हैं। वह PASCO ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं और दिल्ली के पॉश एरिया गोल्फ लिंक्स में 20,000 स्क्वायर फीट के घर में रहती हैं। शालिनी MASH और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन की संस्थापक हैं, जो उभरते कलाकारों को सपोर्ट करता है। आर्ट, फैशन, और सोशल वर्क में सक्रिय शालिनी, वंचित बच्चों की कला शिक्षा के लिए भी काम करती हैं।