​IAS बनना चाहती है नन्‍हीं अनन्‍या, बुलडोजर कार्रवाई के बीच जलती झोंपड़ी से बचा लाई थी स्‍कूल की किताबें

7 साल की अनन्या यादव ने दिखा दिया कि सपनों के लिए जुनून चाहिए! अंबेडकरनगर की इस नन्ही बच्ची ने 21 मार्च को प्रयागराज में बुलडोजर कार्रवाई और आग के बीच अपनी स्कूल की किताबें बचाईं। वायरल वीडियो में वो बैग थामे झोपड़ी से भागती दिखी, जिसने सुप्रीम कोर्ट तक को प्रभावित किया। अनन्या IAS बनना चाहती है, ताकि देश की सेवा कर सके।

Ananya Yadav want to become IAS saved her books from Bulldozer Action


गरीब मजदूर परिवार से आने वाली अनन्या का सफर आसान नहीं था। माता-पिता अनपढ़ हैं, पर वो और उसका भाई मुफ्त सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। किताबें उसे शिक्षकों और ग्रामीणों ने गिफ्ट कीं। एक IAS अधिकारी को देखकर उसने सपना बुना। बुलडोजर ने घर तोड़ा, पास की झोपड़ी में आग लगी, फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। पिता अभिषेक और दादा राम मिलन 50 साल से जमीन पर रहते हैं, पर प्रशासन इसे अवैध बताता है। परिवार ने विरोध किया, FIR हुई, मगर अनन्या का हौसला अटल है।
उसकी कहानी हर उस बच्चे को प्रेरित करती है जो मुश्किलों में भी सपने देखता है। तुम्हें क्या लगता है? कमेंट करो!