लखीमपुर खीरी की अंशिका दीक्षित ने साबित कर दिखाया कि मेहनत से कुछ भी मुमकिन है! रुकनापुर के परिषदीय स्कूल की इस 8वीं कक्षा की छात्रा ने अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मंडल टॉप किया। साधारण परिवार से आने वाली अंशिका ने नवोदय विद्यालय में भी जगह बनाई और राष्ट्रीय आय परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल किया।

उनका सफर आसान नहीं था। सीमित संसाधनों में पढ़ाई, घर की जिम्मेदारियां और फिर भी हार न मानना- अंशिका की लगन ने उन्हें कामयाबी दिलाई। शिक्षकों के मार्गदर्शन से वो दिन-रात मेहनत करती रहीं। उनकी ये जीत हर उस बच्चे के लिए प्रेरणा है जो सपने देखता है। अब अंशिका का लक्ष्य IAS बनकर देश की सेवा करना है, जिसमें डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल उनकी प्रेरणा हैं।
ये कहानी बताती है कि हालात चाहे जैसे हों, मेहनत और हौसले से इतिहास रचा जा सकता है। अंशिका का जज्बा हर छात्र को प्रेरित कर रहा है। तुम्हें क्या लगता है? कमेंट में बताओ!