​’पूरा इंजीनियरिंग समाज डरा हुआ है!’ लड़के ने लगाया भयंकर देसी जुगाड़, पलंग को बना दिया चलती-फिरती कार

भारत में जुगाड़ का जवाब नहीं! एक लड़के ने पलंग को 4-पहिए की गाड़ी में बदलकर सबको चौंका दिया। वायरल वीडियो में वो पलंग पर पहिए, मोटर और स्टीयरिंग लगाकर सड़क पर फर्राटे भरता दिख रहा है। ये देसी टैलेंट देख लोग बोले- “इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स!”

Man made a car from his bed


बिना इंजीनियरिंग डिग्री के उसने पलंग को कार बना डाला। इसमें ड्राइवर सीट तक फिट की और सड़क पर दौड़ा दिया। बाइक वाले दंग रह गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। @noyabsk53
की इस रील को 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं- “पूरा इंजीनियरिंग समाज डरा हुआ है!”
इस शख्स का सफर आसान नहीं था। सीमित साधनों से उसने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। दिन-रात मेहनत कर, देसी जुगाड़ से ऐसा कमाल किया कि इंटरनेट पर तहलका मच गया। ये कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो सपने पूरे करने की ठान लेता है। तुम्हें क्या लगता है? कमेंट में बताओ!