Best 3 Stocks Under Rs100 | Best AI, SEMICONDUCTOR Penny Shares 2024 | 500x गुना होगा?

SEMICONDUCTOR Penny Shares 2024

Stock Market में SEMICONDUCTOR Penny Shares 2024, last कुछ दिनों से लगातार यहां पे धूम मचा रहा है। अगर आप फ्यूचर के लिए इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं और अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं, तो आपके पोर्टफोलियो में सेमीकंडक्टर स्टॉक्स तो होना ही होना चाहिए और अगर आपका एक भी सेमीकंडक्टर स्टॉक्स यहां पे चल बैठा तो पूरे पोर्टफोलियो की माया कल्प कर देगा
आपके पास पैसों की यहां पे बारिश हो जाएगी, जिससे आप अपने सारे ड्रीम्स को अचीव कर पाएंगे। तो इसलिए आज मैं आपके लिए एक स्पेशल article लेके आई हूं। ज्यादातर Semiconductor Stocks महंगे हो गए हैं। अब मैं ऐसे stocks लेके आई हूं, ऐसे मुश्किल मार्केट में, जहां पे मैं आपको अंडर वैल्यूड सेमीकंडक्टर स्टॉक्स बताने वाली हूं। अंडर र 100, जिससे इससे कुछ क्वांटिटी शेयर्स अगर आप ले लेंगे, 200 500 1000 शेयर लेके छोड़ देंगे, तीन से पाच सालों में तो आपके पोर्टफोलियो में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिल जाएगा
जहां पे आप 1-2 लाख से करोड़ रुपए तक जनरेट कर सकते हैं। ये है इनकी पोटेंशियल। तो कौन से है वो अंडर वैल्यूड सेमीकंडक्टर स्टॉक्स? सारे स्टॉक्स अंडर ₹ 100 दिलाने वाली हूं? ये एक्सक्लूसिव रिसर्च मैं आपके लिए लेके आई हूं। दोस्तों, मैं हूं प्रीति पटेल, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर, तो स्वागत है आपके मेरे इस ब्लॉग में।

Semiconductor Stocks Performance

अगर आप लास्ट 6 months में ASM Technologies का चार्ट देखेंगे तो 16% तक बढ़ चुका है यह शेयर। ₹ 400 से 1000 टच किया।

ASM Technologies Semiconductor Stock Chart

Kenyes Technologies share देखेंगे तो वन ईयर में 165% रिटर्न दे दिया है। 900 से 3000 टच कर दिया है।

Kenyes Technologies

Dixon टेक्नोलॉजी देखिए। वन ईयर में 160 % तक बढ़ चुका है। 3000 से 7000 तक यहां price टच कर दिया है।

Dixon Technologies

और सीजी पावर का रिकॉर्ड देखेंगे तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 5 साल में देखेंगे तो ₹ 40से बढ़ के ₹500 पर trade कर रहा है। यानी कि आप को दिया है 1200 % का return । बात करें अगर ५ साल पहले सिर्फ इसमें ₹10 लाख यहां पे लगाए रहते तो 10 लाख की वैल्यू 1.3 करोड़ के अराउंड रहती। जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है। जो कि सबसे ज्यादा है। तो ये पावर है सेमीकंडक्टर स्टॉक्स की।

CG Power and Industrial Solutions Ltd

सेमीकंडक्टर स्टॉक्स क्या है? SEMICONDUCTOR Penny Shares

मैं आपको बताऊं, सेमीकंडक्टर स्टॉक्स क्या है?
देखिए सेमीकंडक्टर्स क्या होता है? सेमीकंडक्टर बेसिकली एक चिप होती है। यह चिप किस काम में आता है? तो ये फ्लो ऑफ इलेक्ट्रिसिटी के काम में आता है। जैसे कि हम यहां पे स्मार्टफोन यूज़ करते हैं। लैपटॉप यूज़ करते हैं। पीसी यूज़ करते हैं एंड यहां पे जो इलेक्ट्रिकल गैजेट्स यूज़ करते हैं। कार्स यूज़ करते हैं। इन सब में से कंडक्टर चिप का यूज़ होता है।
इलेक्ट्रिसिटी को फ्लो कराने के लिए अगर मैं आपको और सिंपल वर्ड्स में बताऊं, सेमीकंडक्टर क्या काम में आता है, तो देखिए, हम य यहां पे पहले के जमाने में कार चलाते थे, तो वहां पे एनालॉग मीटर यूज किया जाता था।
अब आजकल के सारे cars में आपको डिजिटल मीटर दिखा रहे है। डिजिटली आपको दिखा रहे है कि आपकी कार की स्पीड कितनी है। आपको मैप डिजिटली दिखा रहा है। ये किससे प्रोसेस हो पा रहा है। ये हो पा रहा है फ्लो ऑफ इलेक्ट्रिसिटी के कारण। फ्लो ऑफ इलेक्ट्रिसिटी, कौन प्रोवाइड कर रहा है, तो वो सेमीकंडक्टर चिप प्रोवाइड कर रहा है, इसीलिए सेमीकंडक्टर की डिमांड यहां पे बढ़ गई क्योंकि आज की डेट में किसी भी कंज्यूमर को एनालॉग वाली आउटडेटेड वाली कार नहीं चाहिए। सबको यहां पे डिजिटल कार चाहिए। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो जिसमें वो एंटरटेनमेंट देखें, रेडियो सुने, म्यूजिक सुने, तो दैट इज द यूज़ ऑफ सेमीकंडक्टर। बेसिकली इस वजह से पूरे वर्ल्ड में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है। और शॉर्टेज आ गई है। जिसकी वजह से हर छोटी से छोटी कंपनी को सेमीकंडक्टर चाहिए और बड़ी-बड़ी कंपनी छोटी कंपनी को यहां पे हायर करके बोल रही है कि आप सिर्फ सेमीकंडक्टर बनाइए। तो सेमीकंडक्टर पूरे टेक्नोलॉजी की बैक बोन बन गई है

Potential of Semiconductor Stocks

बिना सेमीकंडक्टर के कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज का वर्क करना पॉसिबल नहीं है। चलिए अब मैं आपको कुछ बेस्ट सेमीकंडक्टर स्टॉक्स यहां पे बता देती हूं। वो भी 100₹ के अंदर के स्टॉक्स, ताकि आपको यहां पे एक्सीलेंट एप्रिसिएशन मिल पाए अपने स्टॉक प्राइस पे।

Best AI, SEMICONDUCTOR Penny Shares 2024

बात कर लेते हैं सबसे पहले सेमी कंड कंडक्टर स्टॉक की

1. Moschip Technologies Ltd

दोस्तों लिस्ट में पहला स्टॉक है जो की सेमीकंडक्टर बनाने का काम करता है। यह बहुत बड़ी कमपनी है। यह कंपनी टेस्ला जैसी कमपनीज़ के लिए लिए कंडक्टर्स बना रही है। इसका हेड ऑफिस हैदराबाद मैं है। सेमीकन्डोक्टोर्स का एक्सपोर्ट कर रही है ये कंपनी और इन ऑफिस अलग अलग जगह हैं हैदराबाद, पुणे, बंगलोरे, और सिलिकॉन वल्ली उसे मैं भी एक ऑफिस है। तो यह एक जायंट कमपनी है जिसका स्टॉक तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिख रहा है। ५०% चिप्स यह कंपनी एक्सपोर्ट कर देती है। बाकि ५०% डोमेस्टिक मार्किट में है जहाँ महिंद्रा, मारुती जैसी कारों में इसका चिप इस्तेमाल हो रहा है।

Moschip Technologies Ltd

Fundamental Table

Market Cap2362 Cr.
Book Value11
ROE9%
ROCE7%
Bedt77 Cr.
Cash25 Cr.
Altman Z Score11

2. SPEL Semiconductor Ltd

बात कर लेते हैं दूसरे सेमीकंडक्टर स्टॉक की। दूसरे सेमीकंडक्टर स्टॉक का चार्ट यहां पे आपको दिख रहा होगा। ये पूरे इंडिया की सबसे पहली सेमीकंडक्टर कंपनी है । पूरे इंडिया की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी है जिसका हेड ऑफिस चेन्नई में है। ये कंडक्टर्स असेम्ले करके यूएस में अपने सेमीकंडक्टर चिप्स को यहां से भेज रही है। अभी तो इंडियन गवर्नमेंट यहां पे कुछ स्टेप भी ले ले कि भाई आप हमारे कंट्री के लिए काम करें। पहले आप सेमीकंडक्टर चिप्स जो है, जो इंडिया से यूएस में जा रहा है। जो कि काफी पॉइंट ऑफ कंसर्न है क्योंकि हमें भी यहां पे सेमीकंडक्टर चिप चाहिए। हमारे cars में भी अगर आप देखेंगे तो काफी ज्यादा लंबा वेटिंग पीरियड दिख रहा है। इस वजह से हमें भी चाहिए कि कुछ गवर्नमेंट यहां पे इनिशिएटिव स्टेप्स ले कि मेक इन इंडिया वाली जो सेमीकंडक्टर चिप्स है, वो मेक इन इंडिया ही रहे इतना जल्दी और फटाफट एक्सपोर्ट ना कर दे।
सबसे पहले देखिए ये क्या करती है, सेमीकंडक्टर चिप को यहां पे असेंबल करती है, फिर यहां पे टेस्ट करती है कि काम कर रहा है या नहीं कर रहा है। इलेक्ट्रिसिटी फ्लो हो रहा है या नहीं हो रहा है। उसके बाद पैक करके इसे यहां पे एक्सपोर्ट कर देती है।

SPEL Semiconductor Ltd

Fundamental Table

Market Cap587 Cr.
ROE8.7%
ROCE11.4%
Debt25 Cr.
CashNill
Altman Z Score6.77

3. Surana Solar Ltd

अब बात करते हैं आज के सबसे धमाकेदार और बोनस स्टॉक की। दो शेयर आपको ३०-४० के प्राइस के अराउंड दिला दूंगी, जो कि बहुत ही एक्सीलेंट सेमीकंडक्टर वाले स्टॉक है। सबसे पहले बात कर लेते हैं गुजरात और तेलंगाना में इनका ऑफिस है। solar to wind energy ट्रांसफर करते हैं। यानी कि जो एनर्जी जनरेशन और पावर जनरेशन का काम है। बहुत अच्छी कंपनी है, जो आपको मिल जाएगा इस पे भी आप नजर बना के रख सकते हैं। नाम है सुराना सोलर ltd। सुराना सोर बहुत एक्सीलेंट शेयर्स है बहुत सारे टाई अप्स दिख रहे हैं। ₹44 के अराउंड है। फंडामेंटल्स लेकिन इसका कंपनी के खराब है।

Surana Solar Ltd

4. MIC Electronics Ltd


लास्ट स्टॉक है MIC Technologies, जिसका Price 42 के आसपास मिलेगा। ये company भी सेमीकंडक्टर बनती है और ये शेयर कुछ क्वांटिटी में ले लेते हैं तो लॉन्ग टर्म मैं अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक के फंडामेंटल ख़राब हैं। तो 1% से ज्यादा क्वांटिटी मत लीजियेगा।

 
MIC Electronics Ltd