Sunjay Dutt’s Background
संजय दत्त एक फिल्म फैमिली से बिलोंग करते हैं। उनके माता-पिता दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स रहे हैं। संजय दत्त खुद भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते आए हैं और संजय दत्त की वाइफ मान्यता भी एक टाइम पर फिल्म इंडस्ट्री में आइटम गर्ल थी। लेकिन संजय दत्त की बेटी त्रिशला को आज तक संजय दत्त ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम क्यों नहीं करवाया ? यह सवाल सबके मन में आता है और यह सवाल संजय दत्त से कई इंटरव्यूज में भी पूछे गए। 2012 में संजय दत्त से जब यह सवाल पूछा गया था तब संजय दत्त ने इसके जवाब में ऐसी बात कही थी कि उसके बाद लोग संजय दत्त को मिसोनी कहने लगे थे।
Sunjay Dutt’s Controversial Statement
संजय दत्त से जब पूछा गया कि त्रिशला को क्या हम बॉलीवुड की फिल्मों में देखेंगे या त्रिशला बॉलीवुड क्यों नहीं करती है। तब संजय दत्त ने कहा था कि त्रिशला का करियर बन चुका है। वो फॉरेंसिक साइंटिस्ट है। उसके पास अच्छी खासी जॉब है। मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में आए और यहां आकर अपने बम हिलाए।
इनफैक्ट 2017 में जब संजय दत्त से एक बार फिर से त्रिशला के फिल्म इंडस्ट्री में आने की बातें पूछी गई क्योंकि त्रिशला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और काफी ग्लैमरस लगती है। तब भी संजय दत्त ने कहा था कि अगर त्रिशला ने कभी एक्टर बनने की बात कही होती तो मैं उसके पैर तोड़ देता। सोशल मीडिया पर अब संजय दत्त के ये पुराने इंटरव्यूज के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं और लोग संजय दत्त को एक बहुत ही ऑर्थोडॉक्स फादर बता रहे हैं। लोग यह भी कह रहे हैं कि संजय दत्त की खुद की मदर फिल्म इंडस्ट्री में काम करती रही है तो क्या जब उनकी मदर ने फिल्मों में डांस किया तो वह अपनी मदर के बारे में भी यही सोचते थे।
Sunjay Relationship with Trishala Dutt
वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि आखिर संजय दत्त किस हक से त्रिशला पर एज अ फादर अपना हक जता रहे हैं क्योंकि त्रिशला जब बहुत छोटी थी तभी संजय दत्त ने उनकी मदर को और उन्हें छोड़ दिया था। तो अब संजय दत्त अपना हक कैसे जता रहे हैं। बात करें आज के संजय दत्त की तो अब संजय दत्त काफी बदल चुके हैं। संजय दत्त अब पूजा पाठ करते हैं और कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को मार दी थी ।