BIG News | “शख्स को पहले जानो फिर शादी करो” Bhushan Kumar से तलाक़ के बाद Divya Khosla का बड़ा बयान

T-Series के मालिक भूषण कुमार अपनी पत्नी Divya Khosla

पिछले कुछ दिनों से कई बार मीडिया में आया कि टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार अपनी पत्नी दिव्या खोसला से अलग हो चुके हैं। दिव्या खोसला ने लंबे समय से भूषण कुमार के साथ कोई फोटो नहीं डाली है और ना ही पिछले कुछ समय में यह किसी इवेंट पर एयरपोर्ट पर या फिर सोशल मीडिया पर साथ नजर आए हैं। ऐसे में सिपरेशन की खबरें बहुत तेज हैं और इसी बीच अब दिव्या खोसला कुमार ने एक ऐसी बात कही है जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि इनका पक्का डिवोर्स तो हो चुका है।

Divya Khosla’s Controversial Statement


एक्चुअली दिव्या खोसला ने फ्रेजइक्सप्रेस ने कहा कि दो इंडिविजुअल को शादी करने से पहले बहुत जरूरी है कि एक दूसरे को अच्छे से जान ले। बिना लिविन में रहे किसी भी लॉन्ग रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहिए। कुछ इस तरह की बात दिव्या खोसला ने कही है ।अब जब रिलेशनशिप के बारे में दिव्या खोसला कुमार ने अपनी यह राय दी है, तो सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि दिव्या कोसला कुमार ने कहीं ना कहीं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से लोगों को यह कहा है कि रिलेशनशिप में जाने से पहले अपने पार्टनर को अच्छे से जान लें।

Divya Khosla’s marriage with Bhushan Kumar

दिव्या खोसला और भूषण कुमार की शादी फरवरी 2005 में हुई थी।
उसके पहले उनके surname में ‘s’ जोड़ना पड़ा था, जो उसकी ज्योतिषीय मान्यता का प्रतीक है, उसी भावना को दर्शाता है। गौरतलब है कि दिव्या ने पहले अपना उपनाम “Khosla” लिखा था, जिसे अब बदलकर “Khossla” कर दिया गया है।