यह बिजनेस है, Home Gardening का। आप घर से ही अपना Home Gardening का बिजनेस कर सकते हैं। आज के वक्त तमाम घरों में इसकी डिमांड रहती है। यह बिजनेस आप छोटे या बड़े लेवल तक शुरू कर सकते हैं। आप इससे जुडी जरुरत की चीज़ें जैसे की गमलों, बीजों और खाद आदि का बिजनेस भी कर सकते हैं।
आज के वक्त आपको हर घर में कुछ गमले रखे हुए जरूर दिख जाएंगे। कुछ लोग इन गमलों में फूल लगाते हैं तो कुछ लोग इन गमलों में सब्जियां लगाते हैं। इन गमलों का आकार भी पौधों के हिसाब से छोटा बड़ा होता है। ऐसे में आज के वक्त में आप Home Gardening का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस आइडिया से आप गमले और बीज समेत Home Gardening से जुड़ी तमाम चीज बेच सकते हैं।
आईए जानते हैं कैसे शुरू करें Home Gardening प्रोडक्ट्स का बिजनेस और कितना होगा मुनाफा
सबसे पहले रजिस्ट्रीकरण

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक ब्रांड की, जिसके तहत आप अपना सामान बेच सकेंगे। नाम लेने के लिए सबसे पहले आप अपनी कंपनी को रजिस्टर करें और फिर अपने ब्रांड के नाम को अलग-अलग ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर रजिस्टर करें। इसके अलावा अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी आप अपना सामान सीधे ग्राहकों को बेच सकते हैं और अतिरिक्त मार्जिन कमा सकते हैं।
कंपनी रजिस्टर करने के लिए आप को IndiaMart में काफी कम्पनीज मिल जाएँगी जिनसे आप मदद ले सकते हैं। कंपनी रजिस्टर करने के लिए IndiaMart का लिंक दिया गया है, कृपया यहाँ क्लिक करें।
Home Gardening के बिजनेस से आप क्या-क्या बेच सकते हैं
Home Gardening के बिजनेस में आप अपने ब्रांड के तहत छोटे-बड़े गमले, बीज, खाद, स्टैंड, समेत तमाम तरह के गार्डनिंग टूल्स रख सकते हैं और आपको जहां-जहां से भी ऑर्डर आए वहां सामान भेजने के लिए आप तैयार रहें। आपको अपने हर पैकेट को ब्रांडिंग करना नहीं भूलना है। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो इसके तहत मिट्टी, कोकोपीट, गोबर की खाद जैसी चीज भी बेच सकते हैं।
अगर आपको इनके सप्लायर चाहिए तो उनकी डिटेल्स के लिए यहाँ क्लिक करें :
Home Gardening के बिजनेस में सजावटी गमलों पर खास ध्यान देना चाहिए

जब गमले खरीदने की बात आती है तो बहुत सारे लोग अपनी नजदीकी नर्सरी से सस्ते गमले खरीद लेते हैं। जबकि वहां पर उन्हें डिजाइनर और सजावटी गमले बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं, इसलिए आप अगर डिजाइनर और सजावटी गमलों पर फोकस करेंगे तो आपको अच्छा खासा फायदा होगा क्योंकि लोग डिजाइनर गमलों के लिए अतिरिक्त पैसे भी चुका देते हैं।
सजावटी गमले के सुप्प्लिएर्स की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
Home Gardening बिजनेस के लिए यूट्यूब चैनल बनाएं
अगर आपने हम गार्डनिंग प्रोडक्ट्स का बिजनेस करने का मन बना लिया है तो आपको यूट्यूब चैनल भी बना लेना चाहिए। वहां पर आपको अपने प्रॉडक्ट्स की वीडियो डालनी चाहिए, जिसमें Quality, Look और इस्तेमाल करने का तरीका, सब बताया गया हो। आप अपने यूट्यूब चैनल में कई तरह के फूल, सब्जी और अन्य चीजों को बीज से उगाने के तरीके भी बता सकते हैं। जिससे आपके बीजों का बिजनेस भी बढ़ेगा। इसके अलावा आप अपने यूट्यूब चैनल पर पौधों का ख्याल रखने का तरीका, मिट्टी तैयार करने का तरीका यह सब भी बता सकते हैं।
Read More: Banana Powder जो ₹1000 किलो बिकता है।
किस तरह धीरे-धीरे बढ़ाएं बिजनेस
Home Gardening के बिजनेस में आपको कुछ महीने काम करने के बाद ही पता चल जाएगा की सबसे ज्यादा डिमांड किस प्रोडक्ट की है। आपको अपना फोकस उन प्रोडक्ट पर रखते हुए इसके अलावा कुछ अतिरिक्त प्रोडक्ट भी बेचने शुरू कर देने चाहिए, जैसे कंपोस्ट मेकर, गमलों का स्टैंड, जिससे आपको अतिरिक्त कमाई हो सके। इसके साथ ही आपको धीरे-धीरे यह भी पता चल जाता है कि किस-किस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा रहती है। इसके बाद एक साल बिजनेस करने के बाद आपके जिन प्रोडक्ट की तगड़ी डिमांड दिखे उन पर फोकस करते हुए एक बड़ा ब्रांड बनाने की कोशिश शुरू करते हैं।
Home Gardening का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत लगती है और कितना मुनाफा होगा

अब हम बात करते हैं Home Gardening बिजनेस में लागत की, तो आप यह बिजनेस एक लाख रुपए से भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप बड़े लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस में 5 से 7 लाख रुपए लगा सकते हैं।
अब बात करते हैं Home Gardening बिजनेस से कमाई की तो इस बिजनेस में आप आसानी से 20 से 30% का मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसे प्रोडक्ट भी हो सकते हैं जिनसे आपको 40 से 50% तक का मुनाफा मिल सकता है।